CM भूपेश ने कहा मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है… मैं जा रहा हूं…, …और बस्तर के विधायक कहां हैं?
इम्पेक्ट न्यूज।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते उन्होंने स्पष्ट कहा कि ‘हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है, मैं जा रहा हूं।’ उनके इस बयान के मतलब निकालते तक छत्तीसगढ़ का समूचा राजनीतिक परिदृश्य ही बदल सकता है। इस बात के साफ संकेत उनके बयान से मिल रहे हैं।
दो दिन पहले दिल्ली में राहुल गांधी के सामने हाजिरी लगाने के बाद 48 घंटे के भीतर भूपेश का दिल्ली से बुलावा कई संभावना को बल दे रहा है। सीएम भूपेश से पहले और साथ में छत्तीसगढ़ के करीब 50 विधायक और करीब—करीब सभी मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं।
विशेषकर आदिवासी क्षेत्र बस्तर पर सबकी नजर है। यहां कांग्रेस के 12 विधायक हैं। जिनमें मंत्री कवासी लखमा के साथ जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के पहुंचने की खबर है।
इसके अलावा पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के भी दिल्ली रवानगी की सूचना है।
वे किसके बुलावे पर किसके पक्ष में जा रहे हैं इसका खुलासा किसी ने नहीं किया है। मोहन मरकाम ने विडियो संदेश देकर पहले स्पष्ट किया था कि दिल्ली से किसी भी विधायक को बुलाया नहीं गया है।
दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा आज सुबह साढ़े 9 बजे राजधानी के लिए अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्री तुलिका कर्मा के साथ निकली हैं। उनका आगे का कार्यक्रम किसी को पता नहीं है।
बहरहाल देवती महेंद्र कर्मा का विशेष तौर पर जिक्र इसलिए जरूरी है कि यदि सीएम भूपेश को उनके समर्थन की जरूरत महसूस होती तो वे सोनिया और राहुल की दरबार में देवती कर्मा को अपने साथ लेकर पहुंचते।