Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

सिट्रोएन Aircross फेसलिफ्ट का टेस्टिंग मॉडल सड़कों पर, त्योहारों में होगी लॉन्च

नई दिल्ली

 भारतीय ऑटो बाजार में Citroen अपनी लोकप्रिय एसयूवी Aircross के नए फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द पेश करने की तैयारी में है. हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट की झलक सामने आई है. उम्मीद है कि यह एसयूवी फेस्टिव सीजन तक लॉन्च हो सकती है.

टेस्टिंग के दौरान इस कार के फ्रंट लोगो, रियर विंडो और इंटीरियर को कवर किया गया था, जिससे साफ है कि नए वर्जन में डैशबोर्ड और इंटीरियर डिज़ाइन में बदलाव होने वाले हैं. इसके अलावा कंपनी का लोगो भी अपडेटेड मिलेगा.

इंजन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा. मौजूदा मॉडल की तरह ही पावरट्रेन बरकरार रहेगा, जबकि फीचर्स और केबिन में ज्यादा अपग्रेड देखने को मिलेंगे.

लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह फेसलिफ्ट फेस्टिव सीजन तक भारत में आ सकता है. कीमत में मामूली बढ़ोतरी संभव है. वर्तमान में एयरक्रॉस 8.62 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है.

यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, होंडा एलीवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

error: Content is protected !!