State News

मुख्यमंत्री ने नवीन अनुविभाग और तहसीलों का किया शुभारंभ…
राज्य में अनुविभाग की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हुई… नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल की शुरुआत…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। राज्य में उपमंडलों की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हो गई है। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई तहसीलों का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने आवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व उपमंडल एवं 25 नई तहसीलों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नए अनुमंडल तिल्दा नेवरा, बागबहरा, मलखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खडगावां, भोपालपट्टनम और भैरमगढ़ का उद्घाटन करेंगे. इन सब-डिवीजनों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में 108 सब-डिवीजन हो गए हैं।

मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में 25 नई तहसीलें मंदिर हसौद, धारसीवा, बेलेरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुंड्रा, अमलीपदार, बेलत्रा, जरहागांव, दीपका, मुकडेगा, कोटाडोल, पोड़ी (बछरा), औंधी, खरगाँव, साल्हेवाड़ा, लालबहादुर नगर, मारी बंगला (देवरी) शामिल हैं। ), देवकर, भीमभौरी, नांगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दपाल, धनोरा का भी उद्घाटन होगा. इन तहसीलों के उद्घाटन के बाद राज्य में तहसीलों की संख्या बढ़कर 227 हो गई।

उल्लेखनीय है कि नये उपखण्डों एवं तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में सुविधा होगी तथा प्रशासनिक कार्यों में सख्ती लाने में शासन की योजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध होगी। सामान्य जनता। विकास की गति बढ़ेगी।