CG : कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू… मिशन-2023 की बनेगी रणनीति… उदयपुर के संकल्पों को आत्मसात करने भी मंथन…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का 2 दिवसीय संकल्प शिविर रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में शुरू हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णयों पर मंथन किया जाएगा। चिंतन शिविर के निर्णयों को राज्य में लागू करने कार्ययोजना बनाई जाएगी। शिविर में मिशन-2023 को लेकर भी रणनीति बनेगी। संकल्प शिविर को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चिंतन शिविर को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने उदयपुर के संकल्पों को आत्मसात करने की बात कही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उदयपुर शिविर से निकले संकल्पों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उदयपुर संकल्प के रूप में स्वीकार किया है। उन सभी संकल्पों को आत्मसात करने के उद्देश्य से नवसंकल्प शिविर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया है। बता दें कि दो दिवसीय संकल्प शिविर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, पीसीसी के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, निगम-मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेस के कुल 269 नेता भाग लेंगे।
एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा टिकट
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि 50 प्लस में कोई दुविधा नहीं है। हमारे प्रतिभाशाली नौजवान जगह लेने को तैयार हैं। सिर्फ 50 फीसदी की बात है। 100 फीसदी तो नहीं कहा जा रहा है। पार्टी के किसी नेता को घबराने व चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर शिविर में जो संकल्प पास हुए हैं उन पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि 50 साल से कम के लोगों को संगठन से लेकर सत्ता में मौका, एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट, एसटी, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक युवाओं पर संगठन में ज्यादा से ज्यादा मौका देने पर वृहद चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में पारित संकल्पों को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी राज्यों की है।