Politics

चंंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को लेटर लिखकर सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग

झारखंड
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और महागठबंधन विधायक दल के नेता चंंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को लेटर लिखकर सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने पास 43 विधायकों का समर्थन बताते हुए राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराने के लिए इजाजत मांगी है। चंपई ने यह लेटर ऐसे समय पर लिखा है जब विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा चुकी है।

महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर 3 बजे राज भवन में मिलने का समय मांगा। राज्यपाल ने शाम 5:30 बजे मिलने का समय दिया है। चंपई ने विधायकों के साथ मिलकर बहुमत के प्रति आश्वस्त करने के लिए मांगा समय। उन्होंने कहा करीब 18 घंटे से राज्य में कोई सरकार अस्तित्व में नहीं और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चंपई ने कहा 47 विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है और 43 विधायकों ने हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र राज भवन को सौंपा है।

चंपई ने लिखा, 'वर्तमान में पिछले लगभग 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार अस्तित्व में नहीं है। राज्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम सभी विधायकगण एवं राज्य की जनता आपसे उम्मीद करते हैं कि शीघ्र की आप एक लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालेंगे।'