Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने गरीबों को बाँटे गर्म कपड़े…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 06 जनवरी । छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने शहर के गरीबों को कंबल तथा गर्म कपड़े का वितरण किया। छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में गरीब तबके के लोगों को तथा मरीजों को गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण किया गया।

इसी कड़ी में संघ के सदस्यों के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर, संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड के आसपास खुले में रहने वाले गरीबों को सेवा भाव से गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही महारानी अस्पताल में भर्ती गांव से आये हुए मरीज तथा परिजनों को कम्बल बाँटे गए। इस दौरान राजेश गुप्ता, नीलमणि साहू, मनीष अहीर, राजेश देशमुख, पारस यादव, जगदीश यादव, बिंदेश्वर प्रसाद श्रीवास, पुष्पा देवी मानिकपुरी, धनुर्जय सेठिया, देवराज पटेल, सितेंद्र कुमार साहू तथा संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!