CG : काम पूरा पर दाम अधूरा, 2300 रुपए मे नहीं होता गुजारा… स्कूल खुलते ही 43 हजार सफाईकर्मियों सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा… 3 महीने से वेतन भी नहीं…
इम्पैक्ट डेस्क.
रायपुर में करीब 43 हजार स्कूल सफाईकर्मियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सफाई कर्मचारी अपने साथियों का इस्तीफा लेकर आए। गुरुवार को विरोध रैली निकालकर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों को ये इस्तीफे सौंप दिए गए।
गुरुवार को ही प्रदेश के हजारों स्कूल खुले। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ और इसी दिन सफाई कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया। कर्मचारियों ने कहा कि उनसे स्कूल में हर तरह का काम करवाया जाता है। यहां तक की कई नक्सल प्रभावित गांवों में तो पढ़े लिखे सफाईकर्मचारी टीचर्स की गैर माैजूदगी में क्लास तक लेते हैं।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के लोकेश्वर साहू ने बताया कि हम रायपुर के धरना स्थल पर 118 दिनों से धरना दे रहे हैं। एक भी अधिकारी हमारी बात सुनने को नहीं आया। हमें नियमित करने का वादा किया गया था, मगर वादा पूरा नहीं किया गया। काम के बदले में हमें सिर्फ 2300 रुपए मिलते हैं। पिछले तीन महीनों से वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे में महंगाई के जमाने में घर चलाना मुश्किल है। अब जब तक हमें नियमित नहीं किया जाता हम काम पर लौटने वाले नहीं हैं।