Friday, January 23, 2026
news update
Big newsDistrict Narayanpur

CG : नक्सलियों की चेतावनी… सरपंच-सचिव दलाल बनकर काम न करें, कहा- सादा जीवन जिएं वरना…

इम्पैक्ट डेस्क.

विकास खंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियां ने पर्चे फेंक और पोस्टर लगाकर छोटे डोंगर के सरपंच हरिमाझी सहित दो अन्य लोगों को चेतावनी दी है। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन ने पर्चे लगाकर कहा है कि सरपंच-सचिव सरकार और प्रशासन का दलाल बनकर काम न करें। अपनी गलती को जनता के सामने आकर स्वीकार करें। नहीं तो मौत की सजा मिलेगी।

जिला मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर भाकपा माओवादी ने बैनर पोस्टर चस्पा किया है। ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक में भी बैनर लगाया है। कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। नक्सलियों ने सरपंच सचिव और टार्गेट लोगों को सादा जीवन जीने की चेतावनी दी। नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के हवाले से बैनर चस्पा किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।

error: Content is protected !!