Saturday, January 24, 2026
news update
State News

CG : 12 वर्षों से काम कर रहें स्कूल सफाई कर्मी आज करेंगे प्रदर्शन… मांगे पूरी नहीं हुई तो इस दिन से जांएगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। 12 वर्षों से काम कर रहें स्कूल सफाई कर्मी प्रदर्शन करेंगे। 43 हजार 301 स्कूल सफाई कर्मी आज धरना देंगे। स्कूल सफाई कर्मचारी का यह धरना 26 जनवरी तक जारी रहेगा।

इन कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो ये 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जांएगे। आपको बता दें कि कर्मचारी संघ का यह धरना प्रदर्शन मानदेय बढ़ाने को लेकर पहले भी किया जा चुका है।

सफाई कर्मचारियों की समस्या
सफाई कर्मचारी बता रहे हैं कि उन्हें कम दर मिलने की वजह से वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सफाई कर्मचारी पिछले 12 वर्षों से इसी मानदेय पर काम कर रहे हैं और कई घरों की स्थिति यह है कि एक ही व्यक्ति की कमाई से पूरा परिवार चलाना पड़ता है जो कि संभव नहीं हो रहा है।

error: Content is protected !!