State News

CG : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन आज… छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में होगा इसका आयोजन… इन समस्याओं का किया जाएगा निराकरण…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। न्याय तुंहर द्वार योजना के तहत यह आयोजन छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में होगा। फिलहाल इसकी शुरूआत बिलासपुर से हो रही है। विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व जस्टिस गौतम भादुड़ी हरी झंडी दिखाकर टीम को मोहल्लों के लिए रवाना करेंगे। विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों को सुलभ न्याय पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला लोक अदालत में जनोपयोगी सुविधा और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जिसमें लोगों के बिजली, पानी, सड़क व सफाई जैसी दिक्कतों का भी निपटारा किया जाएगा। इस अदालत में न्यायिक अधिकारियों के साथ ही नगर निगम या नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बिलासपुर के बाद आने वाले समय में रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में भी इसकी शुरुआत होगी। बिलासपुर में शनिवार को मिनीमाता बस्ती में मोहल्ला लोक अदालत लगेगी।