CG NEWS : समूचे प्रदेश में बंद का व्यापक असर… बंद से निपटने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
बेमेतरा घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कवर्धा-बेमेतरा के पास विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। राजधानी रायपुर में नाराज प्रदर्शनकारियों ने भाटागांव बस स्टैंड में बसों को नहीं चलने दिया। कुछ बसों पर पत्थर भी फेंका गया है। जिससे एक बस के सामने का शीशा टूट गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। कॉलेज में कई निजी कॉलेज ने आज की क्लास आन लाइन कर दी है। बंद के चलते शैक्षणिक संस्थाओं की बसों को रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बेमेतरा की घटना के बाद विश्व हिंदु परिषद के बंद के आह्वान के बाद रायपुर में पुलिस ने विशेष बैठक की जिसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने को लेकर रणनीति तैयार की गई। भारी संख्या में पुलिस बल को ऐहतियात के तौर पर तैनात किया गया है।
VHP और बीजेपी कार्यकर्ता की अगुआई में रायपुर, बेमेतरा,और आस-पास के जिलों में हाईवे और शहर के भीतर चक्का जाम किया जा रहा है।
बेमेतरा में हत्या के बाद भड़की हिंसा… #VHP का छत्तीसगढ़ बंद आज… #भाजपा ने दिया पूर्ण समर्थन…
बस्तर में चेंबर आफ कार्मस ने बंद के लिए दोपहर दो बजे तक का समय सुनिश्चित किया है। जगदलपुर से मिल रही खबरों के मुताबिक दंतेश्वरी मंदिर राजबाड़ा के पास विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुरक्षा कारणों से बिना किसी हिला हवाला के व्यापारी अपना कारोबार बंद रखे हुए हैं।
दंतेवाड़ा में भी बंद को लेकर विहिप और बजरंग दल ने पुलिस को पूर्व सूचना 9 अप्रेल को ही दे दी थी। इसके बाद आज सुबह से ही बंद को प्रभावकारी बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय देखे गए हैं।