CG : ‘न जल, न जीवन’ मिशन… जीपीएम में 328 करोड़ की लागत से 74 हजार घरों में नल लगे, फिर भी साल भर से 222 गांव प्यासे…
इम्पैक्ट डेस्क.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में केंद्र सरकार की हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 327 करोड़ 91 लाख की लागत से 222 गांवों के 74 हजार 838 घरों ने नल लगाए, पर साल भर बीतने के बाद भी इनमें पानी नहीं आया। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर गांव आदिवासियों के हैं। कलेक्टर ऋषि महोबिया भी इसमें अनियमितता की बात स्वीकार करती हैं। हालांकि वह इसे दुरुस्त कराने की बात कहती हैं।