Friday, January 23, 2026
news update
suicide

CG : विदेशी युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी… जांच में जुटी पुलिस…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। रायपुर में एक विदेशी युवती की खुदकुशी कर ली है। विदेशी युवती कीर्गिस्तान की रहने वाली थी। वो पिछले कुछ सालों से रायपुर में रहकर काम कर रही थी। रायपुर के अशोका रतन में कमरा लेकर रहती थी। जानकारी के मुताबिक विदेशी युवती का नाम नीना बेदिनिस्को है, जो रायपुर में टैटू बनाने का काम करती था।


खबर ये भी आयी है कि सुसाइड से पहले उसने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल भी किया था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक युवती ने फांसी पर लटककर अपनी जान दी है।

error: Content is protected !!