Friday, January 23, 2026
news update
District Dhamatriviral news

CG : ससुर ने पेश की मिसाल… बहू बनकर आई थी, अब बेटी बनकर ससुराल से हुई विदा… बेटे की मौत के बाद ससुर ने बहु का कराया पुनर्विवाह…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में एक ससुर ने मिसाल पेश करते हुए बेटे की मौत के बाद पिता बनकर बहू की शादी कर विदा किया है। लोग इस कदम को लेकर ससुर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल गोकुल राम देवांगन के छोटे बेटे रोशन देवांगन की दो साल पहले धूमधाम से बहू मोनिका से शादी हुई थी। जिसकी एक सवा साल की बच्ची भी है। बीते दीपावली में बेटे रोशन की मौत हो गई। जिससे पत्नी मोनिका देवांगन विधवा हो गईं। बेटे की मृत्यु के बाद ससुरालियों ने मोनिका को बहू से ज्यादा बेटी बनाकर पूरे सम्मान के साथ रखा और हर जरूरत का खयाल रखा।

इसी बीच मोनिका के लिए धमतरी के युवक रामकुमार देवांगन का रिश्ता आया। ससुराल वालों ने तुरंत हां कह दी और बहू को बेटी की तरह विदा किया।

error: Content is protected !!