CG : भीषण गर्मी के चलते सब्जियों के दाम में हुई भारी वृद्धि…
इम्पैक्ट डेस्क.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर लगातार जारी है। लोग बढ़ते तापमान से तो परेशान है ही इस बीच खान पान में जायके के लिए उपयोग आने वाले सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। जायके के लिए सबसे ज्यादा उपयोग टमाटर का होता है, लेकिन उसके दाम अचानक 40 से 50 रुपए किलों थोक में हो गया है। इसके अलावा अदरक, मिर्ची और लहसून के दाम भी आसमान छू रहे है।
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आमतौर पर हर साल इस समय इन चारों सब्जियों के दाम बेहद कम हो जाते है। कई बार इन्हे फेंकने की नौबत आती है, लेकिन इस बार उलटा है। इसके पीछे मार्च अप्रेल में हुई बारिश और अब जून में पड़ रही गर्मी मुख्य कारण है। यहां आप देख सकते हैं कि रोजाना उपयोग में होने वाली टमाटर से लेकर लहसून तक की कीमत कितनी बढ़ी हुई है-
टमाटर- 40-50 रुपये किलो
मिर्ची- 40-50 रुपये किलो
अदरक- 170-180 रुपये किलो
लहसून- 110 से 130 रुपये किलो