Friday, January 23, 2026
news update
Big newscorona pendemicDistrict Raipur

CG : MBBS के 15 छात्रों में एक साथ कोरोना की पुष्टि… पूर्व CM डॉ. रमन भी संक्रमित…

इम्पैक्ट डेस्क.

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली व केरल जैसे राज्यों में यह चिंता का विषय बना हुआ है। अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों चिंता बढ़ा दी है। यहां के जगदलपुर में एक साथ 15 मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है

संक्रमण दर चार प्रतिशत से ज्यादा 
छत्तीसगढ़ में अभी तक दुर्ग व रायपुर में ही कोरोना संक्रमण ज्यादा था, लेकिन अब यह अन्य जिलों में भी तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पिछले पांच दिनों से दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रही हैं। 

पूर्व सीएम डॉ. रमन भी संक्रमित 
राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ट्विटर के माध्यम से खुद उन्होंने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। डॉ. रमन ने कहा, अगले कुछ दिन वे होम आइसोलेश में ही रहेंगे। रमन सिंह दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।

error: Content is protected !!