Friday, January 23, 2026
news update
Crime

CG : पंचायत के फरमान पर मिली क्रूर सजा… नाबालिग लड़की और युवक को पीटा फिर गले में जूतों की माला पहना कर घुमाया…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में पंचायत के एक फरमान के बाद नाबालिग लड़की और एक युवक पर सरेआम जुल्म की इंतहा कर दी गई। मामला छिंदवाड़ा जिले का है। यहां एक नाबालिग और युवक को भरे समाज में अपमानित किया गया। अब लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

घटना को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 17 साल की यह लड़की करीब 20 दिनों पहले बिना अपने घरवालों के बताए नागपुर चली गई थी। यह लड़की वहां मजदूरी करती थी। अचानक 2 जून को यह लड़की वापस अपने घर चली आई। जब यह लड़की घर से गायब हुई थी तब उसी वक्त गांव का ही एक अन्य युवक भी मजदूरी करने के लिए बाहर चला गया था। 

इन दोनों के वापस गांव लौटने के बाद पंचायत बुलाई गई। आरोप है कि सामाजिक पंचायत बुलाकर इन दोनों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद इनके गले में जूते और चप्पलों की माला पहना कर उन्हें काफी देर तक यूं ही घुमाया गया।

पंचायत में आरोप लगाया गया था कि नाबालिग और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग है। इसी वजह से दोनों एक साथ भागे थे। अब इस मामले में लड़की की शिकायत पर पुलिस ने धारा 355, 342, 504, 294, 506, 323, 147, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!