Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsCG breakingDistrict Beejapur

CG ब्रेकिंग : पत्नी और 2 मासूमों की अपील से पिघले नक्सली… 5 दिन पहले अपहृत इंजीनियर और मजदूर को सुरक्षित रिहा किया… दोनों को उसी स्थान पर रिहा किया जहां से उनका अपहरण किया गया था…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से पिछले सप्ताह अपहृत एक निजी निर्माण कंपनी के इंजीनियर और मजदूर को नक्सलियों ने मंगलवार को सुरक्षित रिहा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पंकज शुक्ला ने बताया कि इंजीनियर अशोक पवार और मजदूर आनंद यादव का नक्सलियों ने 11 फरवरी को अपहरण कर लिया था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने दोनों को बीजापुर जिले के उसी स्थान पर रिहा किया जहां से उनका अपहरण किया गया था।

शुक्ला ने कहा कि अबतक स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण क्यों किया था और जल्द पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि जिस निजी निर्माण के ये दोनों कर्मचारी हैं वह नक्सल प्रभावित जिले के बेदरे-नुगुर गांव के नजदीक इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण कर रही है।

error: Content is protected !!