Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

CG : डिप्टी रेंजर और टीम की बड़ी कार्यवाही… अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सील किया गया…

इम्पैक्ट डेस्क. रायपुर.

सीसीएफ जे -आर – नायक रायपुर और वन मंडल अधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार एवं एस डी ओ रायपुर  व्ही -एन मुखर्जी एव प.आ साधुराम .बंजारे के निर्देशन  में स. प.अ. तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में इंदर चंद धनकर वनरक्षक, यदु कुमार साहू वनरक्षक, जागेश बांधे वनरक्षक, सनत कपूर, सौरभ, धर्मेंद्र, राधेश्याम, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉप तिल्दा के द्वारा मुखबीर की सूचना खरोरा ग्राम कनकी में बलदेव आरा मिल में छापा जिसमे अवैध रूप से रखे गए कहुवा लकड़ी  जो कि 3 घनमीटर है जिसे अवैध रूप से मंगवा कर रखा गया था किसी प्रकार के कोई प्रमाण पत्र या कोई कागजात नही है में छापेमारी की कार्यवाही किया गया जिसमें मौका स्थल से कुल  3 घनमीटर लकड़ी लगत लगभग  2 लाख रूपये  मौका पंचनामा लेके जप्ती की कार्यवाही किया गया आरोपी  को गिरफ्तार कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है.

error: Content is protected !!