Saturday, January 24, 2026
news update
District bilaspur

CG : ‘फ्री फायर’ के प्यार में फरार… छत्तीसगढ़ से लापता युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली… बोली-बालिग हूं, मर्जी से गई…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिलासपुर से लापता हुई युवती को पुलिस ने त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर से बरामद किया है। युवती करीब एक माह पहले लापता हुई थी। उसके बाद परिजनों ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। बताया जा रहा है, फ्री फायर गेम के जरिए युवती की पहचान किसी धर्म विशेष के युवक से हुई। हालांकि, युवती बालिग है और अपनी मर्जी से जाने की बात कह रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी बस घर वापस आ जाए। फिलहाल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 12 जून को होगी।

दरअसल, मामला सकरी क्षेत्र के लोखंडी गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती एक मई को घर से निकली और फिर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया, जब पता नहीं चला तो अगले दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी। 15 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों ने मामले में अधिवक्ता संदीप श्रीवास्तव के माध्यम से कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तलाश शुरू की। युवती के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर है।

पुलिस ने उसे बरामद कर वेकेशन कोर्ट में प्रस्तुत किया। यहां पूछताछ में पता चला कि फ्री फायर गेम के जरिए उसकी पहचान किसी लड़के से हुई थी। वह उसी के साथ रह रही थी। घर से जाने के दौरान वो अपने साथ एक लाख रुपए भी लेकर गई थी। इसके साथ ही युवती खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से युवक के पास जाने की भी बात कह रही है। युवती उसका नाम कभी अब्दुल तो कभी अरमान बता रही है। इधर परिजन चाहते हैं कि, युवती वापस घर आ जाए। बहरहाल, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!