Friday, January 23, 2026
news update
District Koraba

CG : पहाड़ पार कर तीन KM तक चारपाई से मरीज को लेकर आई 108 की टीम… ऑक्सीजन सपोर्ट देकर पहुंचाया अस्पताल…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोरबा जिले में एक बार फिर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने अपने काम से सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की है। 55 साल के घायल अधेड़ पहाड़ी कोरवा को समय पर अस्पताल पहुंचाने और उनकी जान बचाने में 108 की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मिली जानकारी के अनुसार, खोरिभाना गांव के 55 वर्षीय सुंदर सिंह पहाड़ी कोरवा को सांस लेने और कमजोरी के चलते चलने में परेशानी हो रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो गई। लेकिन बीमार सुंदर को प्राथमिक उपचार और हॉस्पिटल पहुंचाने में पहाड़ ने रास्ता रोक रखा था।

गांव तक एम्बुलेंस के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में टीम के सदस्य प्रेम शंकर बानी और ईएमटी धर्मसिंह ने तीन किलोमीटर तक पहाड़ की चढ़ाई की और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए चरपाई की मदद से सुंदर सिंह को एम्बुलेंस तक लेकर आए।

इसके बाद उन्होंने मरीज की जांच की। इस दौरान मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्होंने ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक इलाज देते हुए पहले मदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर करने पर मरीज सुंदर सिंह को जिला अस्पताल लेकर आए। फिलहाल डॉक्टर सुंदर सिंह इलाज कर रहे हैं। बता दें कि पहले भी 108 की टीम ऐसे दूर-दराज गांवों से कई मरीजों और घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से लाई है।

error: Content is protected !!