नरवा, गरवा, गुरुवा अऊ बारी’ का जायजा लेगी केंद्रीय टीम, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद होंगे शामिल…
नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी के साथ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का केंद्रीय टीम जायजा लेगी. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बताया कि केंद्रीय टीम में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद शामिल होंगे. टीम 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बताया कि 7 और 8 सितंबर को केन्द्र की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच रही है. राज्यसभा और लोकसभा के सांसद कमेटी में शामिल हैं. एग्रीकल्चर की टीम आ रही है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी के अलावा केन्द्रीय योजनाओं का जायजा लेगी.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छी योजनाएं ला रही है, जिसे भारत के लोग न सिर्फ देखना चाहते है बल्कि सदन में काफी बार इसकी चर्चा भी होती है. बीजेपी के कुछ सांसदों ने भी छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी की तारिफ की है. उनके भी छत्तीसगढ़ आने की इच्छा है. छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बनी योजनाएं पूरे भारत में लागू होनी चाहिए, जिसकी तारीफ भाजपा के सांसदों ने की है, और इसी वजह से टीम इन योजनाओं का जायजा करने पहुंच रही है.