Big news

केंद्र ने 19 दिन में ही फैसला बदला : पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स खत्म, ATF-डीजल पर कर में कटौती…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्र सरकार ने ग्लोबल बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई नरमी को देखते हुए देश से पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात पर लगाने वाली विंडफॉल टैक्स में कटौती कर दी है। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से रिलायंस इंडिया लिमिटेड और ओएनजीसी जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि करीब तीन हफ्ते पहले सरकार ने देश में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए इस विंडफॉल टैक्स में इजाफा कर दिया था। अब ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के भावों में कमी आने के बाद सरकार ने अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। 

आपको बता दें कि सरकार ने तीन हफ्ते पहले पेट्रोल और एटीएफ (विमान का ईंधन) के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर का विंडफॉल टैक्स लगा दिया था। उस दौरान डीजल के निर्यात पर भी 13 रुपये प्रति लीटर का शुल्क लगाया गया था। इसके अलावे सरकार ने एक अलग नोटफिकेशन जारी कर क्रूड ऑयल पर भी 23,230 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त कर लगाने की जानकारी दी थी। 

पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स पूरी तरह हटाया गया 

अब सरकार ने एक ताजा नोटिफिकेशन जारी कर एटीएफ (विमान का ईंधन) पर विंडफॉल टैक्स घटाकर छह रुपये प्रति लीटर से चार रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं, पेट्रोल पर लगने वाले छह रुपये प्रति लीटर के विंडफॉल टैक्स को पूरी तरह से हटा दिया गया है। डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, क्रूड ऑयल पर लगने वाले अतिरिक्त कर को घटाकर 23250 रुपये प्रति टन से घटाकर 17000 रुपये प्रति टन कर दिया है। 

रिलायंस और ओएनसीजी के शेयर चमके

सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात पर लगाने वाले विंडफॉल टैक्स को घटाने के फैसले से रिलायंस और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयरों तेजी देखने को मिली है। बुधवार को स्टॉक मार्केट में रिलायंस कंपनी के शेयर करीब ढाई फीसदी की उछाल के साथ 2535 रुपये प्रति शेयर पर खुले, जबकि ओएनजीसी के शेयरों में भी सात फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। बुधवार को शेयर बाजार में ओएनजीसी के शेयर 134.70 रुपये पर खुले। 

error: Content is protected !!