Saturday, January 24, 2026
news update
District Raipur

44 ट्रेनों के रद्द होने पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत बोले- देश में फैल रही अव्यवस्था…

इम्पैक्ट डेस्क.

रेलवे ने बीते 2 दिनों के भीतर 42 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत खुद ट्रेन में सफर कर रायपुर लौटे है जिन्होंने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, मंत्री ने कहा कि देश में अव्यवस्था फैल रही है।

सरकार के प्रति लोगों का विश्वास नहीं रह गया है। इस अविश्वास की स्थिति को समाप्त करना चाहिए। लेकिन सरकार केवल पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है। युवा भी सोच रहे हैं कि उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है,इसलिए वे अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने विरोध करने वाले उपद्रवियों को लेकर कहा कि उन्हें इस प्रकार का कदम नहीं उठाना चाहिए, सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। गांधीवादी तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करना चाहिए, जो सभी के लिए उपयुक्त है।

error: Content is protected !!