गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि सुकमेत सिदार गांव में लंबे समय से रह रही थीं और उनका परिवार साधारण जीवन जीता था। अचानक इस तरह की वारदात से गांव के लोग सदमे में हैं।घरघोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की घटना देर रात हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।