TV serial

अब्दु रोजिक की शादी में शामिल होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान

मुंबई

तजाकिस्तान के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक ब्याह रचाने जा रहे हैं। उनकी अमीरा से सगाई हो चुकी है और दोनों 7 जुलाई को दुबई में शादी करेंगे। इस वेडिंग सेरेमनी में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं और इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है। खुद 'छोटे भाईजान' ने खुलासा किया है कि सलमान उनकी शादी अटैंड करने जरूर आएंगे। मालूम हो कि अब्दु जब सलमान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में आए, तब उन्हें भारतीय दर्शकों का खूब प्यार मिला। वो घर-घर में फेमस हो गए। अब अपनी जिंदगी के नए पड़ाव को लेकर वे बेहद खुश हैं।

अब्दु रोजिक ने बताया कि सगाई की अनाउंसमेंट करने के बाद Salman Khan ने उन्हें बधाई दी और तभी उन्होंने पुष्टि कर दी कि वो शादी के लिए दुबई आएंगे। अब्दु ने कहा, 'सलमान खान ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा 'आपको शादी की बधाई मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी शादी होते देखना उनकी इच्छा थी। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि वो मेरी सादी में आएंगे और हम मौज-मस्ती करेंगे।'

error: Content is protected !!