Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग ‘दिल्ली में भाजपा सरकरा चाहिए’ लॉन्च किया

नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग 'दिल्ली में भाजपा सरकरा चाहिए' लॉन्च कर दिया है। यह गाना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में लॉन्च किया गिया। इस दौरान मनोज तिवारी खुद मंच पर गाना गाते नजर आए। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को शीशमहल आपदा फैलाने का अड्डा नाम से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये एक और नया गीत जारी किया था, जिसका बोल ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर है।

इस गीत को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करत हुये कहा कि मुगलों का राज जब दिल्ली में था, तो लोग महल देखने आते थे, लेकिन आप-दा वाले आजम ने दिल्ली वालों के खून पसीने को लूटकर जो शीशमहल बनवाया है, वह दिल्ली के माथे पर कलंक है। उन्होंने कहा कि आज दिल्लीवाले के सामने शीशमहल है, लेकिन उसके बावजूद रोज उसे छुपाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल दिल्लीवालों को गाली देते हैं, जबकि दिल्ली वालों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनवाया था।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने केजरीवाल को आप-दा-ए-आजम की संज्ञा दी और कहा कि दिल्ली को लूटने तथा बर्बाद करने का काम श्री केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता विकास ढूंढ रही है, लेकिन श्री केजरीवाल विकास कार्य बताने की जगह उन्हें गाली देने का काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!