Big newsDistrict BeejapurNaxal

बीजापुर : नक्सलियों का खूनी खेल… ग्रामीण को उतारा मौत के घाट…

इंपैक्ट डेस्क.

केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों के बाद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। होली से पहले भी एक बार नक्सलियों ने खूली होली खेली है। नक्सलियों ने गुरुवार देर रात एक ग्रामीण को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला मद्देड थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुड़ा का है, जहां नक्सलियों ने पास्टर यालम शंकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पास्टर यालम शंकर को उसी के घर के बाहर मारा है।