Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

बीजापुर : आकाशीय बिजली गिरने से तेंदूपत्ता तोड़ रहे एक ग्रामीण की मौत, 21 घायल…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तेंदूपत्ता तोड़ रहे 1 की मौत हो गयी है. जबकि 21 घायल लोग घायल हो गये हैं. घटना उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में रात 11 बजे की है। तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान तेज आकाशीय बिजली गिरने से बाडसे देवा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ खड़े 21 भी आये चपेट में। 5 गभीर घायलों का जिला अस्पताल लाया गया जबकि 15 मामूली घायलों को बासागुड़ा में किया जा रहा उपचार। मृतक बाडसे देवा पोलमपल्ली के कलारपारा का है निवासी। तहसीलदार मोहनलाल साहू ने दी जानकारी।

error: Content is protected !!