BIG BREAKING रानू साहू की चिठ्ठी ने ईडी को भरोसा दिलाया कि आज बंगले की जांच में पूरा सहयोग करेंगी… देखें पत्र
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चल रही कार्रवाई के बीच सबसे बड़ी खबर रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को लेकर सामने आ गई है। करीब दो दिन तक लापता रहने के बाद यकायक उनका पत्र बुधवार देर रात बाहर आया है जिसे उन्होंने सीधे ईडी को लिखा है।
उन्होंने पत्र से जानकारी दी है कि स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से वह दो दिनों की छुट्टी पर थी। रानू साहू ने अपनी चिट्ठी में ईडी को यह भी भरोसा दिलाया है कि वह जाँच में पूरा सहयोग करेंगी।
बता दें कि मंगलवार को ईडी ने रायगढ़ में भी कई ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी ने कलेक्टर बंगला में भी छापे की कार्रवाई की थी, लेकिन रानू साहू के नहीं होने पर बंगला सील कर दिया था।
ईडी को लिखे पत्र में रानू साहू ने बताया है कि स्वास्थ्यग़त कारणों की वजह से उन्होंने 10 और 11 अक्टूबर को दो दिनों की छुट्टी ली थी। इस दौरान हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में उनका एक माइनर आपरेशन भी किया गया।
रानू साहू ने इस आपरेशन से जुड़े दस्तावेज ईडी को दिए जाने का ज़िक्र भी पत्र में किया है। उन्होंने रायगढ़ में अपनी मौजूदगी बताते हुए कहा है कि प्रशासन के काम में पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया गया है।
गौरतलब है कि ईडी की कार्रवाई और रानू साहू के रायगढ़ में नहीं होने के बाद से अब तक कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। इस तरह के अफ़वाह भी तेज़ी से उड़े कि ईडी ने रानू साहू को डिटेन किया है. हालाँकि अब रानू साहू के लौटने के बाद ईडी जाँच की दिशा आगे बढ़ाएगी।
- कुछ सवाल जो अनुत्तरीत हैं
- यदि कलेक्टर ने स्वास्थ्यगत अवकाश ले ली थी तो इस संबंध में किसी ने स्पष्ट करने की कोशिश क्यों नहीं की?
- यदि कलेक्टर हैदराबाद गईं थीं तो उनके पहले दिल्ली जाने और वहां से गायब होने की सूचना कैसे बाहर आई?
- यदि कलेक्टर रायगढ़ वापस लौट आईं तो उन्होंने सबसे पहले किसे सूचना दी?