Saturday, January 24, 2026
news update
District Raipur

भूपेश सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी, 22 IAS अधिकारियो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। विधायक कृष्णमूर्ति के सवाल राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश के 22 आईएएस अधिकारियो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक यह मामला 23 फरवरी 1995 का है। भष्ट्राचार अधिनियम के तहत रघुनाथ प्रसाद,जी वैंकेय्या,आर पी यादव,अजय नाथ और एन पी तिवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुंचाने का इन पर आरोप है। यह मामला कई सालों से जांच के बाद से लंबित है।

error: Content is protected !!