Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

किरण खेर के बिगड़े बोल : समारोह में बोलीं-एक भी बंदा मुझे वोट न दे तो लानत है, छित्तर मारने चाहिए… वीडियो वायरल…

इम्पैक्ट डेस्क.

चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि अगर दीप कॉम्प्लेक्स में मुझे एक भी बंदा वोट ना डाले….तो बड़े लानत की बात है…जाकर छित्तर फेरने चाहिए उनको। उन्होंने कहा कि काम तो मैं करवा दूंगी… बदले में क्या दोगे मुझे। इस दौरान खेर के साथ मेयर अनूप गुप्ता और आयुक्त नगर निगम अनिंदिता मित्रा भी थे।

सांसद किरण खेर बुधवार को गांव किशनगढ़ की सड़कों और गलियों के काम का नींव पत्थर रखने पहुंची थीं। वहीं जैसे ही सांसद ने काम का शुभारंभ शुरू किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अमित शर्मा और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसको सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किरण खेर और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। नारेबाजी से सांसद नाराज हो गई। भीड़ के बीच सांसद को नींव पत्थर रखना पड़ा। वहीं, सांसद के आने से पहले भी गांव की एक महिला सुनीता सांसद को रोकने और अपने गांव की गलियां का हाल बताने के लिए उद्घाटन स्थल पर पहुंच गई। किसी तरह चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह और भाजपा नेता भजन सिंह माडू ने महिला को शांत कर एक तरफ किया।

आप पार्षद से जताया एतराज
वहीं उद्घाटन स्थल के बाद कार्यक्रम स्थल कम्यूनिटी सेंटर में पहुंच पर अपनी कार से उतरते वक्त सांसद किरण खेर ने स्थानीय पार्षद सुमन शर्मा को एतराज जताते हुए कहा कि यह नारेबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि हम सभी चंडीगढ़ शहर के नागरिक हैं, सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इस दौरान सांसद किरण खेर का मूड भी काफी उखड़ा हुआ था। वहीं कार्यक्रम में सांसद किरण खेर ने कहा कि उन्हें पता था कि किशनगढ़ गांव में सड़कों को बनाने का काम शुरू हो चुका था, लेकिन उनको फिर भी गांव में आकर लोगों से मिलना और यहां के हालात का जायजा लेना था। सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें उनके पास गांव किशनगढ़ की सड़कों को लेकर आ रही थीं। उन्हें इसके बारे में पूरा पता था। उन्होंने कहा कि काम तो पहले ही शुरू हो जाना था, लेकिन पहले दो साल कोविड में समय में बीत गया, फिर एक साल वह बीमार होकर मुंबई में रहीं। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को यह काम शुरू करने के लिए कहा। इस तरह उन्होंने कम्युनिटी सेंटर की हालात सुधारने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मंच पर नगर निगम की कमिश्नर आनिंदिता मित्रा, चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा और नगर निगम के मेयर अनूप शर्मा भी बैठे थे।

error: Content is protected !!