अयोध्या : 70 साल बाद गर्भगृह से बाहर आए रामलला, नए स्थान पर विराजित…
- न्यूज डेस्क. अयोध्या।
70 साल बाद बुधवार तड़क सुबह गर्भगृह से पहली बार रामलला को बाहर निकालकर नए भवन के नए आसन पर विराजित किया गया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। रामलला का नया सिंहासन साढ़े नौ किलो चांदी से बनवाकर अयोध्या राज परिवार के मुखिया विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित कर दिया है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंगलवार को भगवान के नए आसन का भी पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मबेला में रामलला को नए भवन में प्रतिष्ठित करने से पहले दूसरे दिन भी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। चंपत राय के मुताबिक सोमवार को दोनों पालियों में मिलाकर करीब 10 घंटे तक अनुष्ठान चलता रहा। उन्होंने बताया की पुन: ब्रह्म मुहूर्त में ही भगवान का जागरण कराकर उनका श्रृंगार कर उन्हें नए भवन में ले जाकर नए आसन पर प्रतिष्ठित कर मंगला आरती की गई।इसके उपरांत आम दर्शनार्थियों के लिए रामलला के लिए पट खोल दिए गए।
पीतल की थाल में फूलों के आसन पर बैठकर किया रामलला का प्रस्थान
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को गर्भगृह से पहली बार पीतल की थाल में चावल व फूलों के बनाए जाने वाले आसन पर बैठकर नए भवन के लिए प्रस्थान किया। रामजन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला के साथ उनके तीनों भाई भरत-शत्रुहन व शेषावतार लक्ष्मण जी के अलावा हनुमंत लला भी विराजमान हैं। इसके अलावा एक पाषाण खंड के भारी-भरकम हनुमान जी भी विराजित हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक विराजमान रामलला के यजमानों को एक दिन पूर्व ही उपवास रखने का निर्देश वैदिक आचार्यों ने दिया है। इसके कारण स्थान परिवर्तन अनुष्ठान के यजमान बने दोनों ट्रस्टी अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र मंगलवार से उपवास पर हैं। यह दोनों यजमान विराजमान रामलला व उनके अनुजों के साथ हनुमंत लला को अलग-अलग थाल में सजाकर अपने सिर पर लेकर उनकी सवारी निकालीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या
रामजन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित अस्थाई मंदिर में रामलला को स्थानान्तरित करने के लिए बुधवार को प्रतिष्ठा उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। सीएम योगी मंगलवार की शाम हेलीकाप्टर से अयोध्या हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सीएम सुबह चार बजे रामजन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित अस्थाई मंदिर में रामलला को स्थानान्तरित करने केप्रतिष्ठा उत्सव में भाग लेने पहुंचे।