सरगुजा के शिव मंदिर में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार… नशे की हालत में किया कांड, CCTV की मदद से पकड़ाया…
इम्पैक्ट डेस्क.
सरगुजा जिले के बतौली स्थित शिवमंदिर में बीती रात शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने एवं तोड़फोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में धुत होकर इस वारदात को अंजाम दिया था। मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर शुक्रवार को तनाव की स्थिति बन गई थी। बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर बंद करा दिया और नेशनल हाईवे-43 को जाम कर दिया था।
गुरुवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के किनारे शांतिपारा में स्थित वर्षों पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-43 को जाम कर दिया था। शांतिपारा एवं बतौली में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए थे। तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा था। मौके पर पहुंचे एएसपी विवेक शुक्ला, सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना की टीम ने लोगों को समझाया और शांत कराया। पुलिस की विशेष टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, पूछताछ में कबूला
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि जिस शिवमंदिर में तोड़फोड़ हुई थी, वह एनएच-43 से लगा हुआ है। जांच के प्रथम चरण में पुलिस टीम ने एनएच के दोनों ओर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेजों की जांच की तो एक संदिग्ध देर रात एनएच पर चहलकदमी करते दिखा। उसकी शिनाख्त सेदम निवासी पुटलू उर्फ बृजभूषण के रूप में की गई। पुलिस ने शाम को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने नशे की हालत में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। उसने बताया कि बीती रात वह शादी में पोपरेंगा गांव गया था। वहां अत्याधिक नशे की हालत में लौटा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।