Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

होली पर बिना रुके अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने किया डांस

मुंबई

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के सबसे प्यार कपल्स में से एक हैं। दोनों हर त्योहार एक साथ मनाते हैं और लोगों के साथ मिलकर मस्ती करते हैं। दोनों ने हाल ही में होली के पावन मौके पर एक-दूसरे के साथ जमकर रंग-गुलाल खेला और जमकर डांस भी किया। कपल के कई सारे वीडियोज ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं जिनमें वे खुलकर मौज-मस्ती कर रहे हैं और खूब धूम मचा रहे हैं।

अंकिता और विक्की के कई सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिनमें वे खूब हुड़दंग कर रहे हैं। एक वीडियो में तो अंकिता अकेले ही डांस कर रही हैं। वो बलम पिचकारी पर कमर मटका रही हैं। उन्होंने खूब सारा रंग भी लगाया है।

विक्की और अंकिता की जोड़ी

अंकिता और विक्की लाफ्टर शेफ़्स के पिछले सीज़न का भी हिस्सा थे। हाल ही में, दोनों ने लाफ्टर शेफ़्स 2 के सेट के बाहर पैप्स के साथ मज़ेदार बातचीत की। महिला दिवस 2025 पर शटरबग्स ने अंकिता से पूछा कि विक्की ने उन्हें कुछ गिफ्ट दिया है या नहीं। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने उनके लिए एक कलाई घड़ी मंगवाई है, जो जल्द ही डिलीवर हो जाएगी।

विक्की और अंकिता 'लाफ्टर शेफ्स' में

अंकिता और विक्की ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। यह जोड़ी सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में भी नज़र आई थी। लाफ्टर शेफ़्स 2 की बात करें तो नए सीज़न में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव और अब्दु रोज़िक जैसे कलाकार भी हैं। इसे कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं और शेफ़ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं।

error: Content is protected !!