Friday, January 23, 2026
news update
viral news

एम्बेसडर कार बनाने वाली कंपनी भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक गाड़ी… नई डिटेल आई सामने…

इम्पैक्ट डेस्क.

अपने जमाने की मशहूर गाड़ी एम्बेसडर की बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक यूरोपीय भागीदार के साथ ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बाजार में उतारने का विचार है।

उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ी भी बना सकती है। हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस ने कहा कि दोनों कंपनियों का फाइनेंशियल ऑडिट जुलाई में शुरू होगा, जिसमें दो महीने लगेंगे। उसके बाद ज्वाइंट वेंचर के तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसमें एक और महीना लगेगा।

उन्होंने कहा कि उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर के बारे में निर्णय लिया जाएगा और नई कंपनी का गठन किया जाएगा। यह कवायद 15 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है।

बोस ने कहा कि नई यूनिट के गठन के बाद प्रोजेक्ट के पायलट टेस्ट को शुरू करने के लिए दो और क्वाटर की जरूरत होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि आखिरी प्रोडेक्ट अगले फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक पेश होने की संभावना है।

error: Content is protected !!