frod

Amazon रिफंड घोटाला : इस युवक ने ऐसे लगाया गजब दिमाग, पुलिस के भी उड़े होश…

इम्पैक्ट डेस्क.

अमेजन एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। अमेजन से भारत ही नहीं, दुनियाभर में ऑनलाइन सामान खरीदा जाता है। लेकिन एक भारतीय ने अमेजन कोचकमा देकर गजब कांड कर दिया है। इस व्यक्ति ने ऐपल आईफोन खरीदकर पैसे भी रिफंड वापस मंगा लिया। मतलब फ्री में ऐपल प्रोडक्ट को खरीद लिया। हालांकि अब चिराग गुप्ता नाम पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

अमेजन का पूर्व कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

चिराग गुप्ता अमेजन से ऐपल के महंगे डिवाइस जैसे आईफोन 14 प्रो मैक्स और मैकबुक मंगवाते थे। फिर उन प्रोडक्ट को बिना वापस किए रिफंड भी हालिस कर लेते थे। इस फ्रॉड की जानकारी उस वक्त लगी, जब महंगे डिवाइस की वजह से कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा। मामले की पुलिस जांच में पाया गया कि सिस्टम में गड़बड़ी करके फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था। इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड अमेजन का एक कर्मचारी था, जो चिराग गुप्ता को टेलीग्राम से फोन खरीदने और फिर डिलीवरी के बाद उसे रिटर्न करने को कहता था। इसके बाद अमेजन डिलीवरी सिस्टम में बदलाव करके बिना आईफोन रिटर्न के पैसे वापस ले लेता था।

कैसे हुआ खुलासा
अमेजन के कर्मचारियों ने देखा कि एक ही जगह से आईफोन के आर्डर किए जा रहे हैं, फिर उन्हें एक के बाद एक रिटर्न किया जा रहा है। जब पुलिस और अमेजन की टीम उस जगह पहुंची, तो वहां से 20.34 लाख रुपये के गैजेट जब्त किए गए और 30 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। चिराग गुप्ता नाम के एक ग्राहक ने क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके 15 से 17 मई के बीच चार ऐप्पल आईफोन खरीदे थे.