viral news

अजब-गजब : बेटी के 18वें बर्थडे पर पिता ने दिया अनूठा तोहफा… चांद पर खरीदी एक हेक्टेयर जमीन…

इम्पैक्ट डेस्क.

चांद सी बिटिया को चांद पर टुकडा दे कर हमीरपुर के एडवोकेट अमित शर्मा ने अनोखा काम किया है। अपनी बड़ी बेटी तनिशा शर्मा को 18 वें जन्म दिवस पर चांद पर एक हेक्टेयर जमीन गिफ्ट में दी है। एडवोकेट अमित ने अपनी बेटी केा अलग सा गिफ्ट देने की चाह के चलते चांद पर जमीन गिफ्ट करने के लिए मन में ख्याल आया। इसी के चलते अब चांद पर जमीन खरीद कर अमित खुशी महसूस कर रहे है।

300 डॉलर खर्च किए
अमित कुमार ने बताया कि बड़ी बेटी तनिशा शर्मा के नाम पर अमेरिका के लांस ऐजेल्स की लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के द्वारा चांद पर एक हेक्टेयर जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया कि जमीन के लिए 300 डॉलर खर्च करने पड़े है।

कही ये बात
उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को अलग सा गिफ्ट देने की चाह के चलते ही ऐसा किया है। उन्होने कहा कि अब मेरी बेटी धरती से ही देख सकती है कि मेरी जमीन चांद पर भी है।

जमीन की रजिस्ट्री मिली
अमित शर्मा ने कहा कि चार जुलाई को आवेदन किया था और ईमेल के माध्यम से पैसे भेजे गए थे। बाद में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जमीन खरीदने की रसिस्ट्ररी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस सारी प्रक्रिया के लिए समय ज्यादा लगता है ।