Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

कोरबा में प्रशासन की चूक: गाड़ी में उल्टा तिरंगा, SP और कलेक्टर की मौजूदगी में हुई घटना

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने सीएसईबी ग्राउंड पहुंचे थे, जहां गाड़ी में तिरंगा उल्टा लगा हुआ था। यह घटना देश के झंडे का अपमान मानी जा रही है और लोगों में काफी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि 13 तारीख की सुबह सीएसईबी ग्राउंड में यह घटना सामने आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत सीएसईबी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एसपी और कलेक्टर गाड़ी में सवार होकर रिहर्सल कर रहे थे। जहां गाड़ी में तिरंगा झंडा उल्टा था, इसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा।

इस मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच करने की आदेश दिए गए हैं। बता दें कि 15 अगस्त को कोरबा जिले का मुख्य समारोह सीएसईबी मैदान में आयोजित किए जाने वाला है। बुधवार को समारोह के लिए परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया।

error: Content is protected !!