बस्तर टाॅक में शामिल होंगी अभिनेत्री सीमा आजमी…
इंपैक्ट डेस्क.
बस्तर टाॅक के दूसरे सीजन में प्रसिध्द फिल्म अभिनेत्री सीमा आजमी 25 फरवरी को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक फेसबुक के माध्यम से चर्चा करेंगी। चक दे इंडिया, आरक्षण, सास-बहु, और सेंसेक्स, द बेस्ट, साउंड ऑफ साइंस व मोहल्ला अस्सी जैसी चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय से लोहा मनवा चुकी हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की छात्र रही सीमा आजमी रंगमंच की विधा को जन-जन तक पहुंचाने की संकल्प के साथ काम इसके साथ ही वे कई वेब सीरिज व सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं। इसके साथ ही करीब 150 से अधिक प्ले का मंचन कर चुकीं हैं।