Big news

नोटों की गड्डी लेकर सदन पहुंचे आप MLA, बोले- नर्सों की भर्ती के लिए मुझे रिश्वत देने की कोशिश हुई…

इम्पैक्ट डेस्क.

आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने रिश्वत देने का आरोप लगाया। वह रिश्वत के तौर पर मिले रुपए की गड्डी लेकर सदन में पहुंचे। महेंद्र गोयल ने कहा कि रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में कर्मचारियों को नौकरी देने के मामले में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और यह कर्मचारी लोगों का इलाज करने के दौरान रिश्वत मांगते हैं। उन्होंने इस संबंध में जब कई जगह शिकायत की तो संबंधित कंपनी ने उनको चुप रहने के लिए रिश्वत देने का ऑफर किया। उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए उन्होंने कंपनी के साथ बातचीत की और उन्होंने मुझे कुछ रुपए रिश्वत के तौर पर दिए। इस बारे में मैंने पुलिस और अन्य जगह शिकायत की मगर उनकी शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए वह ये मुद्दा सदन में उठा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस मामले को विधानसभा की कमेटी के पास जांच के लिए भेजा।