District Dantewada

231 बटालियन जांवगा में कमाण्‍डैंट सुरेन्‍द्र सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

इम्पैक्ट डेस्क.

231 बटालियन सी.आर.पी.एफ के नेतृत्‍व में बटालियन मुख्‍यालय जांवगा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आम, काजू ,आंवला तथा गुलमोहर आदि के पेड. जावंगा कैम्‍प में लगाए गए। इस अवसर पर श्री सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डैंट, श्री जयन पी. सैमुअल द्वि० क० अधिकारी, श्री मुनीश कुमार द्वि०क० अधिकारी , श्री अर्जुन लाल, सहा०कमा०, डा० विजय किशोर रेड़डी, वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी व डा० एम. बरनीधरन, चिकित्‍सा अधिकारी तथा अधिनस्‍थ अधिकारी गण एवं जवान उपस्थित हुए । श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍डैंट महोदय ने वृक्षारोपण के इस मौके पर अधिकारियों, अधिनस्‍थ अधिकारियों एवं जवानों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्‍यक्ति को पर्यावरण संरक्षण हेतु सहयोग प्रदान करना चाहिए, समाज के सभी वर्ग के लोग जब‍ पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प लेकर एक दूसरे का सहयोग एवं प्रोत्‍साहित करते चलेंगे तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होगें तभी इस धरा को सुन्‍दर और प्रदूषण मुक्‍त बनाया जा सकता है, साथ ही महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि केवल वृक्ष लगाने से हमारा उतरादायित्‍व पूरा नही होता है, समय-समय पर लगाये गये पौधों के देखभाल की भी आवश्‍यकता होती है। अन्‍त में महोदय ने आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्‍यवाद किया ।