District Dantewada

गोंडी भाषा में मानक शब्द निर्माण करने तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न… इस कार्यशाला में गोंडी भाषा का उपयोग करने वाले 5 राज्यों के 28 प्रतिभागी हुए शामिल…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत पोटाकेबिन हीतामेटा में 18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय गोंडी भाषा के शब्दकोश निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा गोंडी भाषा का उपयोग करने वाले पांच अन्य राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र से कुल 28 प्रतिभागी एवं जिले से 35 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में मुख्य रूप से गोंडी भाषा के लिए मानक शब्दकोश निर्माण हेतु प्रयास किया गया। इन 6 राज्यों में गोंडी भाषा बोली जाती है। सभी राज्यों में हिंदी भाषा के किसी शब्द विशेष के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग करते हैं। जब तक हम गोंडी भाषा के शब्दों का मानकीकरण ना करें तब तक गोंडी भाषा में पत्र-पत्रिका, साहित्य प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस प्रकार के प्रयास करने के लिए सीजीनेटस्वर फाउंडेशन के श्री शुभ्रांशु चौधरी एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा दो मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया, इसके माध्यम से हिंदी भाषा के शब्दों का विभिन्न राज्यों में गोंडी भाषा में क्या बोला जाता है, उस शब्द के संग्रह का कार्य किया गया। दक्षिण बस्तर से बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों, समाजसेवी एवं समुदाय के लोगों से शब्दों का संग्रह किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्री एस एल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री सिकंदर खान, श्री बुधराम कोवासी, श्री राजेंद्र पांडेय, सहित प्राचार्य हितामेता, अधीक्षक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।