Friday, January 23, 2026
news update
Big news

प्रदेश के लिए बड़ी खबर : अब छत्तीसगढ़ में होगी दवाओं की होम डिलीवरी… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी… टोल फ्री नंबर पर डायल कर ले सकेंगे सुविधा का लाभ…

इम्पैक्ट डेस्क.

प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अब दवाओं की होम डिलवरी होगी। इसके लिए सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब छत्तीसगढ़ में दवाईयों की होम डिलीवरी होगी। इसके लिए लोगों को 14545 नम्बर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने से जनता को दवाइयों की डिलवरी सीधे उनके घर पर मिलेगी। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1668129763045834753?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1668129763045834753%7Ctwgr%5Ef5be1085d3ba36205aa342e9b23210e463d46abc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fnow-home-delivery-of-medicines-will-be-done-in-chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-tweeted-information-1590065.html
error: Content is protected !!