Friday, January 23, 2026
news update
National News

पंजाब में होने जा रहे विधानसभा उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर, अब उपचुनाव में गैंगस्टर की एंट्री!

पंजाब
पंजाब में होने जा रहे विधानसभा उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इन उपचुनाव में गैंगस्टर की एंट्री हो गई है। अभी-अभी एक खबर सामने आई है कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है, जिससे बड़ा खुलासा हुआ है।

इस चिट्ठी में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव कमिशन को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की शिकायद दी है। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया डेरा बाबा नानक के लोगों को धमका रहा हैं। जेल में बंद होने के बावजूद वह Video call करके लोगों को धमकी दे रहे हैं। डीएसपी को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि डेरा बाबा नानक से सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

इस मामले को लेकर AAP ने पलटवार किया है। ने कहा कि ये मामला बेबुनियाद है। का इस गैंगस्टर कल्चर से कोई लेना देना नहीं है। गैंगस्टर कल्चर कांग्रसव अकाली दल की देन है। कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। सभी सीटों पर कांग्रेस हार रही है।

error: Content is protected !!