Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा

मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट की जलकोट सौर परियोजना शुरू की

स्टीलबर्ड हेलमेट्स का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 27 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मानेसर सुविधा की उत्पादन क्षमता में एक लाख इकाई प्रति वर्ष का विस्तार किया है।

मोटर वाहन प्रमुख ने हरियाणा के मानेसर में कार्यरत तीन विनिर्माण संयंत्रों में से मौजूदा प्लांट-ए में एक वाहन 'असेंबली लाइन' जोड़ी है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘नई वाहन 'असेंबली लाइन' में प्रति वर्ष एक लाख इकाई बनाने की क्षमता है।''

बयान के अनुसार, अतिरिक्त 'असेंबली लाइन' के साथ मानेसर की कुल विनिर्माण क्षमता नौ लाख वाहन प्रति वर्ष हो गई है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी तेकुची ने कहा,'' हमारा लक्ष्य अगले सात-आठ वर्षों में अपनी क्षमता को करीब दोगुना करके 40 लाख वाहन प्रति वर्ष करना है। प्रति वर्ष एक लाख वाहनों की यह क्षमता वृद्धि इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।''

 

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट की जलकोट सौर परियोजना शुरू की

नई दिल्ली
 नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना मंगलवार को शुरू की।

कंपनी बयान के अनुसार, परियोजना को निर्धारित वाणिज्यिक संचालन तिथि से करीब नौ महीने पहले रिकॉर्ड समय में शुरू किया गया है।

जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते के तहत बिजली वितरित करेगी, जो आर्थिक मूल्य व पर्यावरणीय प्रबंधन दोनों के प्रति प्रतिबद्धता की एक मिसाल है।

बयान के अनुसार, इसके सालाना करीब 20 करोड़ (यूनिट) उत्पादन की संभावना है। इस परियोजना का लक्ष्य महाराष्ट्र के कार्बन उत्सर्जन को हर साल अनुमानित 1,78,569 टीसीओ2 कम करना है।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश मनसुखानी ने कहा, ‘‘परियोजना के निर्धारित वाणिज्यिक संचालन की तारीख से करीब नौ महीने पहले इसका परिचालन शुरू होना हमारे दल की अभूतपूर्व कर्मठता को दर्शाता है।''

 

स्टीलबर्ड हेलमेट्स का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 27 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली
 स्टीलबर्ड हाई-टेक का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 711 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में स्टीलबर्ड का राजस्व 711 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

कंपनी प्रबंधन सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की यह शानदार वृद्धि हासिल करने पर पूरे दल और सहयोगियों का उनकी कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करता है।''

स्टीलबर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने भविष्य की योजनाओं पर कहा कि स्टीलबर्ड प्रति दिन 50000 हेलमेट बनाने का लक्ष्य रख रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में स्टीलबर्ड 20 नए हेलमेट लाने की भी तैयारी कर रहा है।

उन्होंने कहा, ''स्टीलबर्ड कंपनी दक्षिण भारत में एक नई आधुनिक विनिर्माण सुविधा बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रही है। स्टीलबर्ड तमिलनाडु के होसुर और उसके आसपास जमीन भी तलाश रही है।''

 

 

error: Content is protected !!