1 minute of reading

ओडिशा  

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक महिला का शव छात्रावास के एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान सरोजनी सुंदर के रूप में हुई है। वह पुरी जिले के जगदलपुर गांव की निवासी है और पेशे से एक मुक्केबाज और खो-खो खेल की खिलाड़ी थी।

सरोजनी की मां ने बताया कि आजीविका के लिए उनकी बेटी भुवनेश्वर के एक छात्रावास में काम कर रही थी और किराये के मकान में रहती थी। बड़ागदा पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक तृप्ति रंजन नायक ने कहा, ''हमें शाम पांच बजे छात्रावास के मालिक का फोन आया था, जिसके बाद हम उसके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

फिर हमने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव फंदे से लटका पाया गया।'' उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कथित तौर पर उसके आत्महत्या करने की वजह का खुलासा होगा।