Samaj

जाने खरमास के बाद कब किए जा सकेंगे मांगलिक कार्य, यहां देखें विवाह मुहूर्त की लिस्ट

साल 2024 में 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। खरमास के दौरान विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्यों के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ता है।

कब खत्म होगा खरमास

14 मार्च को सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की शुरुआत हो चुकी है। वहीं सूर्य, मीन राशि में 13 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद खरमास की समाप्ति होगी। ऐसे में 13 अप्रैल के बाद ही मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।
विवाह के लिए शुभ दिन

    अप्रैल – 18 से 26 तक एवं 28 तारीख का दिन विवाह आदि के लिए अच्छा है।
    जुलाई – जुलाई में 9 से 17 जुलाई के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहा है।
    नवंबर – 17, 18, 22 से 26 नवंबर का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है।
    दिसंबर – 2, 3, 4 5, 9, 10, 11, 13, 15 दिसंबर का दिन को विवाह के लिए शुभ रहेगा।

ये है मान्यता

धार्मिक दृष्टि से खरमास को एक शुभ समय नहीं माना जाता, इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों को करने की भी मनाही होती है। इस बार खरमास लगभग 30 दिनों तक चलने वाले है। इस दौरान गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए कार्य की शुरुआत आदि नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्य व्यक्ति को अशुभ परिणाम दे सकते हैं। ऐसे में इस दौरान अशुभ परिणामों से बचने के लिए किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए।