Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

कोलकाता: तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया

कोलकाता
 भ्रष्टाचार और संदेशखलीकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस राय ने विधायक और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बीते कुछ समय पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे।

संदेशखाली मुद्दे को लेकर थे नाराज

वरिष्ठ टीएमसी विधायक तापस रॉय ने सोमवार को पार्टी की कार्यप्रणाली और संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके पर नाराजगी व्यक्त की और लोकसभा चुनाव से पहले संगठन छोड़ने के संकेत दे दिए थे।

विधानसभा में टीएमसी के उप मुख्य सचेतक रॉय ने जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर उनके साथ नहीं खड़े होने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की।

तापस रॉय ने कहा, ‘मैंने विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. मैं अब एक स्वतंत्र पंछी हूं.’ तापस रॉय ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके आवास पर जनवरी में छापा मारे जाने पर उनके साथ खड़े नहीं होने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की.

बता दें कि  टीएमसी नेता और राज्य सरकार में मंत्री रहे तापस रॉय काफी वक्त से टीएमसी नाराज चल रहे थे. यही वजह है कि उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे. इससे पहले सोमवार को टीएमसी नेता कुणाल घोष और ब्रत्य बसु ने उनके घरपर जाकर मुलाकात की थी, मगर मुलाकात कोई नतीजा नहीं निकला और तापस रॉय ने आखिरकार इस्तीफा दे ही दिया.

मैं पार्टी के कामकाज के तरीके ने निराश हूं- रॉय

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं पार्टी के कामकाज के तरीके से वास्तव में निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से तंग आ चुका हूं। दूसरे, संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से संभाला गया, मैं उसका समर्थन नहीं करता।

वरिष्ठ टीएमसी नेता कुणाल घोष और ब्रत्य बसु ने उन्हें मनाने की कोशिश में आज सुबह रॉय से उनके आवास पर मुलाकात की।

रॉय का उत्तरी कोलकाता से टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा, मैं पिछले 25 साल से पार्टी का वफादार सिपाही रहा हूं। लेकिन मुझे मेरा हक नहीं मिला।

error: Content is protected !!