Friday, January 23, 2026
news update
District Kanker

लम्बे समय से फरार बिवा निधि कम्पनी पखांजूर के संचालक हैदराबाद से गिरफ्तार…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

पखांजूर , 31 दिसम्बर . संचालको द्वारा परलकोट क्षेत्र का लगभग 500 पीड़ितों का लाखों रुपये का किया गया है गबन । दिनांक 06.07.2023 को प्राथी मिन्दु हालदार पिता शांतिरंजन हालदार उम्र 36 वर्ष पता PV 55. याना पखांजूर ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, बिवा निधि लिमिटेड के संचालक प्रशांत मण्डल व उसकी पत्नि मिनती मण्डल निवासी पीन्ही 116 पखांजूर द्वारा एक राय होकर प्रार्थी व उनके रिश्तेदार तथा परलकोट क्षेत्र के लगभग 500 व्यक्तियों का बिवा निधि नाम की कम्पनी खोलकर लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच देकर पहले पैसा जमा कराया और लोगों में विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगो को अधिक मुनाफा देकर पैसा वापस किया। परलकोट क्षेत्र के करीब 500 लोगो का बिवा निधी कंपनी में एकाउंट खोलने के बाद लोगो का जमा धन राशि को गबन कर फरार हो गया है, वर्ष 2014 से नया बाजार पखांजूर में प्रशांत मंडल के द्वारा कियोस्क बैंक भी चलाया करता था जिसमे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी भी किया है। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 116/23 धारा 420, 34 मादवि. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यंग पटेल (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में आरोपीगण की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर आरोपी प्रशांत मण्डल व उसकी पत्नि मिनाती मण्डल घटना दिनांक से फरार थे कि दिनांक 29.12.2023 को जरिये मुखबीर आरोपी का लोकेशन हैदराबाद पता चलने से पुलिस पार्टी रवाना होकर दिनांक 30.12.2023 को संभावित स्थान पर दबिश देकर आरोपी (1) प्रशांत मण्डल पिता बिमल मण्डल उम्र 45 वर्ष, (2) मिनती मण्डल पति प्रशांत मण्डल उम्र 32 वर्ष, साकिनान पीव्ही 116 रविन्द्रपल्ली पखांजूर, थाना पखांजूर, जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग.) को समीपुर हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तार करने में थाना पखांजूर के उपनिरीक्षक रामचन्द्र साहू, प्र.आर. 298 उमेश मण्डावी, आर. 797 डोमेश्वर यामले, म.आर. 338 अंजू मण्डावी, गो. सै इन्द्रजीत विश्वास का योगदान रहा।

error: Content is protected !!